उत्तर प्रदेश सैफई के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमे विद्याराम (55 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए।
घायलों में 4 की स्थिति गंभीर बनी हुई है लोगों ने बताया कि हादसा सडक पर बने बड़े गड्डे की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि बस हरिद्वार से ऋषिकेश जा रही थी तभी बस खड्डे में गिरकर उछली तो ड्राईवर संतुलन खो दिया और बस रोड के साइड लगे पोल से टकराकर पलट गयी। आसपास मौजूद लोग और पुलिस घायलों को रेस्क्यु करने में जुटे और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मौत का लाइव वीडियो हिमांचल में बस दुर्घटना कुल्लू में बस खाई में गिरी 3 की मौत 14 घायल
बताया जा रहा है कि बस में कुल 55 लोग सवार थे जो कि तीर्थधामों की यात्रा पर निकले थे। बस में बैठे विद्याराम की मौत हो गयी और 15 लोग घायल हो गए कई लोगों को मामूली चोटें आई। घटना के बाद ड्राईवर और कंडेकटर फरार बताये जा रहे हैं। ')}