पिथोरागढ़ धारचूला के गांव पांगला थाने अंतर्गत एक गाँव में 14 अगस्त को एक युवक ने हैवानियत की हद पार कर दी। बीते 14 अगस्त की रात को घर में वृद्ध महिला को अकेले देखकर 22 वर्षीय अनिल सिंह कोई बहाना बनाकर महिला के घर में घुस गया।
फिर उसने वृद्ध महिला के साथ वो कर दिया जिसे सुनकर पुरे उत्तराखंड में हडकंप मच गया। युवक ने महिला के कपडे फाड़े और बलात्कार की घटना को अंजाम दिया आपदा पीड़ित इस गाँव में बारिश की वजह से किसी को शोरगुल भी नहीं सुनाई दिया घटना के बाद युवक फरार हो गया।
घटना के बाद वृद्धा की तबियत बिगड़ गयी बारिश की वजह से सडकें भी बंद थी ऐसे में महिला ने अपनी विवाहिता बेटी से मदद मांगी। जिसके बात महिला की बेटी ने उसे सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर के मुताबित रैप की पुष्टि हो चुकी है और पांगला थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट चुकी है पुलिस के मुताबित आरोपी को जल्द हिरासत में ले लिया जायेगा।
उत्तरकाशी: नाबालिक से दुष्कर्म मामले में ड्राईवर युवक के खिलाफ केश दर्ज, घर में अकेले देख.. ')}