भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 50 रुपये का नया नोट जारी करेगा। जबकि 50 रुपये के पुराने नोट भी चलन में बने रहेंगे। अगले हफ्ते में 200 रूपये का नोट भी मार्किट में आ जायेगा। केंद्रीय बैंक ने नए नोट की खासियतों के बारे में एक सूचना जारी कर यह स्पष्ट किया है। आरबीआई ने 50 रुपये का नया नोट लाने की बात गत वर्ष नोटबंदी के दौरान कही थी। गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक 200 रुपये के नोट भी छाप रही है।पचास के इस नए नोट में महात्मा गांधी की फोटो बीच में होगी।
इस नोट पर छोटे अक्षरों में आरबीआई, भारत, INDIA और 50 लिखा होगा। 50 रुपये के नए नोट के पिछले हिस्से पर हम्पी के रथ की आकृति बनी होगी जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी। पचास के नए नोट का साइज पुराने 50 के नोट के जितना ही होगा।पचास के नए नोट में अशोक स्तंभ सीधे हाथ पर होगा।
आसमानी रंग के 50 रुपये के नए नोट पर गांधीजी की तस्वीर है। नए नोट का आकार 66 एमएम गुणा 135 एमएम का होगा। नोट के बाईं तरफ इसकी छपाई का साल दर्ज होगा। इसके अलावा नोट पर स्वच्छ भारत अभियान का नारा दर्ज होगा। इसके अलावा चिह्न और भाषा पैनल भी नोट पर मौजूद होगा। ')}