उत्तराखंड परिवहन निगम में कंडक्टरों की कमी को जल्द ही पूराकर दिया जाएगा खबर के मुताबित परिवहन निगम ने उत्तराखंड अधिनस्त चयन आयोग से भर्ती का प्रस्ताव रखा था लेकिन उन्होंने इस मामले में सीधे तौर से असमंजस पैदा कर देनी वाली बात कह दी थी जिसमे कहा गया था कि भर्ती पर लम्बा समय लगेगा।
इसके बाद परिवहन सचिव की तरफ से ने इस पर कार्मिक से एनओसी मांगी थी। कार्मिक विभाग ने 424 संविदा कंडक्टरों की भर्ती की इजाजत दे दी है अब इसके विधिवत आदेश होने बाकी हैं। विभाग ने प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की से यह परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है।
निगम के पास ड्राइवर व कंडक्टर आउटसोर्स पर कार्यरत हैं। अपनी वरिष्ठता को लेकर इनमें कुछ ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिस पर सितंबर माह में अंतिम फैसला आना बाकी है। परिवहन निगम के सचिव ने बताया कि 2-3 महीने के अन्दर राज्य परिवहन निगम को 424 नये संविदा कंडक्टर उन्हें मिल जायेंगे।
Also Read-उत्तराखंड परिवहन निगम संकट में कल्याणकारी योजनाओं के तहत सरकार ने नहीं दी फूटी कोडी ')}