सेना में भर्ती की के लिए कोशिश में लगे युवक और जिनकी लम्बाई उनके फ़ौज में भर्ती होने के लिए बाधक थी उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड ही नही बल्कि हिमालयी राज्यों के लिए ये एक बड़ी खबर है अब सभी हिमालयी राज्यों के युवाओं के लिए लंबाई में छूट का नया मानक एक अक्टूबर से लागू हो जाएगा। इन युवाओं के लिए अब सेना में भर्ती के लिए न्यूनतम 166 सेंटीमीटर की लंबाई की जगह 163 सेंटीमीटर लंबाई वाले पर्वतीय क्षेत्र के युवा भी पात्र माने जाएंगे। सेना मुख्यालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रक्षा संबंधी स्थाई समिति के सभापति व पौड़ी क्षेत्र के सांसद रिटा. मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने समय-समय पर हिमालयी क्षेत्र के युवकों को लंबाई में छूट देने की मांग उठाई । उत्तराखंड जैसे पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों की औसत लंबाई कम होती है।
लंबाई के मानक में ढील देने को लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा था और आखिरकार यह आदेश भी जारी कर दिया गया। इसके बाद जो लोग लम्बाई के कारण से देश सेवा के लिए बंचित थे उन्हें एक मौका मिल गया है यक़ीनन 3 सेमी की लम्बाई पर कई होनहार युवक बाहर हो जाते हैं लेकिन अब यह स्थिति काफी बदल जायगी।
Also Read-वीर चन्द्र सिहं भण्डारी (गढ़वाली) ने किया था अंग्रेजों के खिलाफ पहला सैनिक विद्रोह ')}