उत्तराखंड में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर मौका है। अगर आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बहुत शानदार होने वाला है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के 1544 पदों पर भर्ती निकाली है। UKSSSC ने गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल दोनों में भर्तियां निकाली हैं।
स्नातक डिग्री के साथ बीएड या बीए बीएड/बीएससी बीएड डिग्री + यूटीईटी/सीटीईटी पेपर-II पास करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र 21 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। सहायक अध्यापक के लिए आवेदन आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in किये जा सकते हैं। आवेदन 22 मार्च, 2024 से 12 अप्रैल, 2024 तक किये जा सकते हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पूर्व आयोग द्वारा जारी विज्ञापन का अच्छी तरह अवलोकन कर लें तभी आवेदन करें।
बता दें कि सबसे पहले आवेदनों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी। जिन कैंडिडेट्स ने बिल्कुल सही तरीके से फॉर्म भरा होगा, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एग्जाम पास करने वालों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जाम की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद फाइनल सेलेक्शन लिस्ट बनेगी। उत्तराखंड सबॉर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन द्वारा सहायक अध्यापक एग्जाम का आयोजन जुलाई 2024 में किया जाएगा। परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
भर्ती के संबंध में कुछ जरूरी तथ्य –
गढ़वाल मंडल में पदों की संख्या-786
कुमाऊं मंडल में पदों की संख्या-758
विज्ञापन जारी करने तिथि-14 मार्च 2024
आवेदन करने और आवेदन की अंतिम तिथि-22 मार्च, 2024 से 12 अप्रैल, 2024 तक (आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही करना है)
ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि/अवधि-16 अप्रैल, से 18 अप्रैल, 2024
लिखित प्रतियोगी परीक्षा की अनुमानित तिथि/माह-जुलाई, 2024
आवेदन की फीस (जेनरल/ओबीसी)-300 रुपये
आवेदन की फीस (एससी/एसटी/दिव्यांग/EWS)-150 रुपये