महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के रिक्त कुल 04 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। 06 सितम्बर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया है जबकि इन पदों के लिए 26 सितम्बर 2024 तक आवेदन किये जा सकेंगे। प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा के सम्बन्ध में सूचना यथासमय पृथक से आयोग की वेबसाइट तथा दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी।
रिक्तियों का विवरण: महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के अंतर्गत रिक्तियों की कुल संख्या 04 है। रिक्तियों की यह संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in पर जाकर आयोग द्वारा जारी विज्ञापन को अवलोकन करें।