उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य में 751 खाली पदों पर सीधी भर्ती निकाली है इसके लिए आयोग ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है,
आयोग ने समूह ‘ग’ के माध्यम से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 03 रिक्त पदों, राज्यपाल सचिवालय उत्तराखण्ड के अंतर्गत कम्प्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता के 03 रिक्त पदों, उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के 465 रिक्त पदों, राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत स्वागती के 05 रिक्त पदों, आवास निरीक्षक के 01 रिक्त पद, सिंचाई विभाग के अंतर्गत मेट के 268 रिक्त पदों तथा कार्यपर्यवेक्षक के 06 रिक्त पदों अर्थात कुल 751 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर 11 अक्टूबर 2024 से 1 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता व कनिष्ठ सहायक के पदों पर चयन प्रक्रिया 02 चरणों में होगी। प्रथम चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी व लिखित प्रतियोगी परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की अर्हकारी (Qualifying) टंकण परीक्षा होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि-11.10.2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि- 01.11.2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि/अवधि- 05.11.2024 से 08.11.2024
19 जनवरी को होगी परीक्षा-
वहीं, लिखित परीक्षा की अनंतिम तिथि 19 जनवरी 2025 रखी गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया के अनुसार परीक्षाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।