उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी के लिए विज्ञप्ति जारी की है। प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, रा०इ०का०/रा०बा०इ०का० पद हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 692 है। प्रधानाचार्य के 624 और प्रधानाचार्या के 68 पद हैं। आयोग द्वारा बताया गया कि रिक्तियों की संख्या घट व बढ़ सकती है।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर विजिट का विज्ञापन देख सकते हैं। विज्ञापन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होगी जबकि आगामी 3 अप्रैल 2024 तक आवेदन किया जा सकेगा।
आयु :- सीमित विभागीय परीक्षा हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है। आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2024 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2024 को अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1974 से पूर्व का नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता वेतनमान और अन्य सभी जानकारियों को जानने एवं आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर विजिट करें।