अल्मोड़ा जिले के टाटिक रोड अल्मोड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि टाटिक रोड अल्मोड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई है, अल्मोड़ा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को खाई से निकाला गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को एम्बुलेंस व प्राईवेट वाहनों से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुचाया गया। जहाँ सभी घायलों का उपचार चल रहा है। शिक्षक और तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे राजकीय प्राथमिक विद्यालय थाठा मठिना के हैं। ये लोग संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेरदा जा रहे थे।
उत्तराखंड में यहां कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, शिक्षक सहित 07 मासूम थे सवार

Leave a Comment
Leave a Comment