नैनीताल: कालाढूंगी के गैबुआ गाँव की रहने वाली 12 वर्षीय छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मिस्त्री को पकड़ लिया है। सोमवार देर शाम करीब 6 बजे गैबुआ निवासी देवेन्द्र कुमार पुत्र जीतराम ने बैलपड़ाव चौकी में मौखिक सूचना देकर बताया था कि उनकी 12 वर्षीय पुत्री जो कि दून स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल गैबुआ बैलपड़ाव में कक्षा 6 में पढ़ती है, आज सुबह स्कूल जाने के बाद अभी तक घर नही पहुंची।
घटना के सामने आने के बाद क्षेत्रवासियों ने कालाढूंगी थाने में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा काटा था। बेटी के गुमशुदगी के मामले में पिता देवेन्द्र कुमार ने जुनैद पुत्र हसमत अली निवासी खताड़ी थाना रामनगर पर शक जताया था। पिता देवेन्द्र कुमार के अनुसार जुनैद ने कुछ महीने पहले ही उनके घर में मिस्त्री के तौर पर काम किया था, उन्हें शक है कि वही उनकी बेटी को बहलाफुसलाकर ले गया है।
इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस टीम गठित की गयी, प्रभारी एसओजी को जुनैद का मोबाईल नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन निकलने के आदेश दिये गये। मात्र तीन घंटे के अन्दर पुलिस ने आरोपी जुनैद पुत्र हसमत अली निवासी खताड़ी थाना रामनगर को दाबका पुल कालाढूंगी से गिरफ्तार कर बच्ची को शकुशल बरामद कर दिया
अभियुक्त के विरूद्व थाना कालाडुंगी में मुकदमा अपराध संख्या 23/2018 धारा 363/366/354 भादवि व 7/8 पोस्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। उधर पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी के द्वारा नाबालिग लड़की को खोजने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। ')}