उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं। रुझानों के अनुसार अभी तक कुल 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं जिसमें बीजेपी 45 सीटों पर जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर और अन्य पांच सीटों पर लीड कर रही है। बात करें चमोली की तो यहाँ पर पुरोला हॉट सीट पर कांग्रेस के मालचंद लीड कर रहे हैं जबकि बदरीनाथ से बीजेपी के महेंद्र भट्ट कांग्रेस के राजेंद्र सिंह भंडारी से सिर्फ 88 वोट आगे चल रहे हैं। कर्णप्रयाग सीट पर कांग्रेस के मुकेश नेगी 3148 वोटों के साथ 919 वोटों से आगे चल रहे हैं। थराली में बीजेपी 105 वोट से आगे चल रही है।
चमोली : पुरोला में कांग्रेस के मालचंद आगे, बदरीनाथ में बीजेपी की लीड

Leave a Comment
Leave a Comment