जनपद चमोली में पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में चलाये जा रहे साइबर क्राइम अपराधों के अनावरण एवं जन जागरूकता अभियान के तहत एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने लोगों को 65 हजार रूपये का चुना लगाया था। मदद के बहाने ये महिला लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाती थी।
गोपेश्वर मंदिर मार्ग के निवासी तोता राम की शिकायत पर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्वारा क्षेत्राधिकारी चमोली के निर्देशन में टीम का गठन कर 12 घंटे में एटीएम से ठगी करने वाली महिला को किया गिरफ्तार।
पुलिस टीम को घटना का अनावरण करने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय एवं पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्वारा क्रमशः 5,000रू0, 2500 रू0 का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।
चमोली पुलिस ने जनता से इस मामले में एक अपील भी की है पुलिस ने ये बातें कही-
1- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना चार डिजिट सीक्रेट पिन कोड न बताएं।
2- एटीएम से पैसे निकालते समय सावधान रहें किसी अनजान व्यक्ति की सहायता न लें।
3- बैंक से आपकी खाते की जानकारी , एटीएम पिन या आपके मोबाइल पर आने वाला 6 से 8 अंकों का High Security message कभी नही मांगा जाता। यदि कोई ये डिटेल मांगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।
4- अपने खाते से संबंधित जानकारी किसी को न दें।
5- अपना पिन नंबर एटीएम पर न लिखें। ')}