देहरादून : देहरादून धामावाला बाजार में जूतों की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया! आग लगने से दूकान को लाखों रुपये का नुकसान हो गया! आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया!
धामावाला में मजस्जिद के पास शिमला बूट हाउस नाम से जूतों की दूकान है! जब सुबह दूकान खोलने के लिए दूकान पर आये दूकान मालिक ने अन्दर से धुंआ निकलते देखा तो उनके होश उढ़ गए!
जैसे ही शटर को ऊपर उठाया तो आग की लपटें तेज हो गयी! देखते ही देखते आग की भयंकर लपते उठने लगी मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया! आग की लपते देखकर घबराए आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी!
एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग काबू पा लिया गया! दूकान में आग लगने के चलते 2 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा!
फायर ब्रिगेड के अनुसार आग से लाखों का नुकसान हुआ है। गत्ते और चमड़ा होने के कारण तेजी से आग फैली। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है जांच की जा रही है ')}