चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र में मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर-ट्राला 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सुचना के अनुसार, वाहन में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि आठ मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।
शुक्रवार को सुबह दस बजे पोखरी से मजदूरों को लेकर ट्राला रौता गांव की ओर जा रहा था। लेकिन पोखरी से करीब 25 किलोमीटर दूर गनियालाधार में ट्राला अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, सूचना पर थाना प्रभारी पोखरी अनिरुद्ध मैठाणी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रमीणो के सहयोग से राहत बचाव कार्य शुरु किया, घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, इस दुर्घटना में जिसमें इंद्र बहादुर बोरा (48) पुत्र मान बहादुर ग्राम-लम्सुख दल्लु जिला-देलेख नेपाल, धरमवीर (56) पुत्र प्रेम सिंह ग्राम-नसवाला पोस्ट-बड़ापुर बिजनौर और गीता देवी (42) पत्नी चंद्र बहादुर ग्राम-दुंगेश्वर जिला देलेक अंचल भेरी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई है।