एक ही दिन में उत्तराखंड ने अपने दो वीर सपूत बेटे खो दिए, दोनों की मौत असमय और दुर्घटनावश अचानक होने से पुरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी, नो महीने की कठिन परिश्रम ट्रेंनिग लेकर आ रहे पिथोरागढ़ निवासी जवान बालम सिंह डोभाल की ट्रेन में सफर करते हुए गुवाहटी में हार्ट अटैक से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि उन्होंने रास्ते में जूस पी लिया था. जूस पीने के बाद उन्हें उल्टी होना शुरू हो गई और कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया. बालम मूल रूप से ननोली गांव के थे. उनके निधन की खबर सुनते ही घर और गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि बालम डोबाल तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उफनकी उम्र महज 22 साल थी.
दूसरी और बीमार मां को देखने के लिए आए आर्मी जवान और उसके मौसेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है। रामनगर में आमडंडा रिंगोड़ा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर में आर्मी जवान सहित दो की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। रामनगर के खातरी निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद मोहसिन रानीखेत में कुमांऊ रेजिमेंट के अभिलेख कार्यालय में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर तैनात थे। आर्मी जवान अपनी मां राबिया की तबियत खराब होने के चलते मंगलवार की शाम को रामनगर आए थे।