बुधवार को नैनीताल रोड पर शीशमहल के करीब सेना के ट्रक के नीचे एक कार आ गयी। गनीमन रही कि सभी लोग बच गए। सेना का ट्रक रानीबाग एनसीसी में खाना सप्लाई करने के बाद तिकोनिया स्थित छावनी जा रहा था। तभी पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के मूल निवासी हरीश आर्या की कार कटते समय सेना के ट्रक से फंस गयी और गाडी पलट गयी।
हादसे का अंदेशा हुआ तो सेना के ड्राईवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए और कार ट्रक के नेचे पलटकर घुस गयी। रास्ते में चल रहे राहगीरों ने अंदर फंसे दो बच्चों सहित अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
हरीश आर्य अपने दामाद महेश चंद्र और पत्नी विमला के साथ बेटी उमा, नाती मुदित (05) और नातिन मुदिता (03) को लेकर अल्मोड़ा से घर वापिस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ हादसे में हरीश आर्या को चोट लगी जबकि अन्य मामूली रूप से घायल हुए।
वहां खड़े लोगों का कहना था कि घटना किसी चमत्कार से कम नहीं थी यदि समय पर ब्रेक ना लगी होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ')}