उत्तराखंड की योग नगरी कही जानी वाली ऋषिकेश में गजब की शक्ति समाई है, यहां जो भी आता है वो कुछ ना कुछ आशीर्वाद के रूप में ले जाता है यह बात भी कम ही लोग ही जानते होंगे कि 17 वर्ष बाद भारत को विश्वसुंदरी का ताज दिलाने वाली मानुषी छिल्लर के योग गुरु तीर्थनगरी से ही ताल्लुक रखते हैं।
मानुषी के मिस इंडिया दिवा और फिर मिस वर्ल्ड के सफर में योग गुरु के रूप में ऋषिकेश के योगी अमृतराज का भी योगदान रहा। हरियाणा में जन्मीं मानुषी छिल्लर ने बीती 18 नवंबर को बीजिंग में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में विश्व के 107 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर यह ताज जीता।
मानुषी को विश्व के सर्वोच्च सम्मान मिस वर्ड के ताज तक पहुंचाने के पीछे भारत की पौराणिक योग विधा और ऋषिकेश का बड़ा हाथ रहा है। ऋषिकेश के योग गुरु योगी अमृतराज ने मानुषी को योग की ताकत का एहसास कराया। डॉ. अमृतराज तीर्थनगरी में तपोवन स्थित मां योग आश्रम (आरोग्य धाम) के निदेशक हैं।
यहीं आकर पहले मानुषी ने योग किया उसके बाद मुंबई में भी उन्होंने उन्ही से पशिक्षण लिया। जो कि उनके मिस वर्ल्ड का ताज पहनने में सहायक सिद्द हुआ। ख़बरों की माने तो बताया जा रहा है कि ताज पहनने के बाद मानुषी छिल्लर ने सबसे पहले योगगुरु अमृतराज को फोन किया था।
मानुषी ने बताया कि उन्हें अपने योगगुरु से इच्छाशक्ति को जागृत करने, आत्मबल, विश्वास, मुस्कान व सकारात्मक सोच, शरीर, मन, आत्मा को ऊर्जावान बनाए रखने का प्रशिक्षण लिया। ')}