मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित दर्शन हॉल में कांवड़ एप पर शिव शंकर लांच किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप को कॉमन कांवड़ यात्रिओं के लिए बनाया गया है जिसमे उनको यात्रा सम्बंधित सभी जानकारियां जैसे, रुकने की व्यवस्था, यातायात सेवा, मौसम की जानकारी, आपातकालीन नंबर, रूट डाईवर्जन की जानकारी मोहया कराई जायेगी।
उत्तराखंड में लाखों की संख्या में देश विदेश से कांवड़ आते हैं आशा है कि यह एप उनके लिए सुविधाजनक होगी यह एप अंशुमान और शिवानी द्वारा बनाया गया है इसमें छः मुख्य फीचर एड हैं रेन बसेरा, मेडिकल फेसिलिटीज, पब्लिक टॉयलेट्स, फ़ूड केब, इमरजेंसी, लॉस्ट एवम फाउंड ओर रूट इनफार्मेशन उपलब्द रहेगी।
इस एप को पतंजलि स्पोंसर्ड कर रही है और विधायक प्रदीप बन्ना द्वारा कॉन्सेप्ट तैयार किया गया ह। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रियों को इस आप से काफी सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें- अगर आप हो पढ़े लिखे बेरोजगार तो 17 जुलाई को देहरादून में यहां लग रहा है रोजगार मेला ')}