देहरादून में प्रातः काल ही बारिश होने लगी थी लेकिन दोपहर के समय थोड़ी राहत मिली। लेकिन फिर से करीब 3 बजे बारिश शुरू हो गयी जिसके कारण सड़कों पर जहाँ तहां पानी भर गया। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश भर में 3 दिन लगातार भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया था ।
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के साथ साथ निचले इलाकों में बाड़ जैसे हालत पैदा होने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार से एक-दो दिन मौसम फिर साफ़ रहेगा। देहरादून में भारी बरसात से सड़कों पर चलना चलाना दूभर हो गया जादातर सड़कों पर जलभराव से लोग परेसान हो रहे हैं।
भारी बारिश के चलते देहरादून आये श्रीमान राष्ट्रपति जी का हेलिकॉप्टर भी नहीं उड़ सका जिसकी वजह से उन्हें कार से जाना पड़ा जिसके बाद हरिद्वार रोड को जीरो जोन कर दिया गया। ऐसे में जहां-तहां लोगों को रोकने से जाम लग गया। राष्ट्रपति का काफिला निकलने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई। इस बीच लोगों को भारी मुसीबतों का सामना कारन पड़ा।
पहाड़ी क्षेत्रों से भी भूस्खलन का समाचार है रुद्रप्रयाग के मुनकटिया में पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग छह घंटे तक बंद रहा। इस वजह से बाबा केदार की पैदल यात्रा प्रात: 11 बजे शुरू हो पाई। साम को भी झमाझम बारिस से लोग सहमे हुए हैं।
ये भी देखें –किशन महिपाल जी लायें हैं दिल छूने वाला गाना प्यार किया है तो एक बार जरूर देखें विडियो ')}