तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में एक भारतीय नागरिक की मौत की खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी विजय कुमार 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से लापता थे लेकिन अब उनको लेकर बुरी खबर आ रही है। भारतीय दूतावास ने उसकी मौत की पुष्टी की है। माल्टा के एक होटल के मलबे से उनका शव बरामद किया गया है।
अंकारा में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, “छह फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिले हैं और माल्टा के एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है।” तुर्की में भारतीय दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय कुमार बिजनेस ट्रिप पर थे. इसी दौरान 6 फरवरी को आए भूकंप में उनकी मौत हो गई। उधर उनकी मौत की खबर सुनते ही कोटद्वार स्थित उनके निवास पर पूरा परिवार शोक में डूब गया। वे अपने पीछे मां, पत्नी और छह साल के बच्चे को छोड़कर गये हैं।
बता दें कि तुर्की में आये भूकंप में अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। भूकंप के बाद भारतीय दल भूकंप प्रभावित तुर्किये में राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त के तहत दिन-रात काम कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि तुर्की के इस्केंदरन में भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल में अब तक 106 से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है।