अल्मोड़ा: मगड़ा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज सत्यों में 10 वीं के छात्र को केरोसीन डालकर जिन्दा जलाने का मामला सामने आया है। मृत्यु से पहले किशोर ने बयान में कहा है कि उसे चार नकाबपोश लोगों ने केरोसीन छिटककर ज़िंदा जलाया है। जबकि स्कूल से छात्र और शिक्षकों के बयान में इसे आत्म हत्या कहा जा रहा है। किशोर के बयान के अनुसार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को हुई इस घटना से किशोर का परिवार सदमे में है, रालाकोट का रहने वाला छात्र राकेश कनवाल (15) घर से केरोसीन लेकर स्कूल पंहुचा था। उसने ब्लेकबोल्ड साफ़ करने के नाम से गांव में ही एक महिला से केरोसीन की आधी बोतल ली थी।
स्कूल में पहुँचने के बाद सभी बच्चे जब प्राथना स्थल पर थे तभी स्कूल के क्लासरूम से चीखने की आवाज आई। जब छात्र और शिक्षक अन्दर गए तो उनके होश उड़ गए छात्र पूरी तरह आग की लपटों की आगोश में था। चटाई की मदद से किसी तरह आग बुझाई गयी।
स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह रावत और टीचरों ने कार से छात्र को तुरंत बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेजा। जहां उसकी हालत को देख उसे हल्द्वानी रेफर किया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नही की है। युवक के बयान के आधार पर इस मामले की जांच की जा सकती है। एसएसपी अल्मोड़ा के मुताबित जानकारी मिली है कि राकेश को सुबह घर पर भी डांट पड़ी थी। इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया। अभी तक तो यह मामला आत्मदाह का लग रहा है लेकिन मामले की अभी जांच की जायगी। ')}