शहरों में पोस्टर चिपकाने और बैनर लगाने से जो गन्दगी फ़ैल रही है उस से सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावात गंभीर हैं इसलिए उन्होंने सचिलालय में हुई शहरी विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि उनके फोटो के साथ लगे बैनर और पोस्टर सबसे पहले हटायें जाएँ।
होर्डिंग-पोस्टर-बैनरों से शहरों के बदरंग होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को गहरी नाराजगी जताई। इस मामले में प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि उनकी फोटो वाले अवैध होर्डिंग सबसे पहले हटाए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी कीमत पर अवैध होर्डिंग-बैनर-पोस्टर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सचिवालय में शहरी विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने सभी नगर निकायों में सड़कों, बिजली, स्ट्रीट लाइट और पार्कों की स्थिति पर अधिकारियों को संवेदनशीलता दिखाने के लिए कहा। इस बैठक में कई मसौदों पर गंभीर चर्चा हुई, बैठक में वित्त मंत्री प्रकाश पंत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद थे। ')}