उत्तर प्रदेश के सीएम और उत्तराखंड के मूल निवासी योगी आदित्यनाथ अचानक ही उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे यहां उन्होंने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास कुछ ऐसा देखा कि वह खुश हो गए। जी हैं योगी आदित्यानाथ पशु प्रेमी हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है, यहां वो तब बेहद खुश हुए जब उन्हें पता चला कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के घर पर गोशाला है। यह देखकर वो खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने गायों को आहार खिलाया और खूब प्यार और दुलार भी किया।
बुधवार को जब वह यहां पहुंचे तो गायों को देख वो मुख्यमंत्री की तारीफ़ किये खुद को नहीं रोक पाए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास परिसर में स्थित गोशाला की प्रशंसा की और गायों को गुड खुलाया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब देहरादून पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ सीएम आवास का भ्रमण किया।
इस दौरान योगी के साथ यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी रहे। योगी आदित्यनाथ ने सीएम आवास स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी की। योगी ने सीएम आवास के प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ वातावरण की सराहना की। उसके बाद वो हिमांचल के सीएम की शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकल गए
')}