उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। कांग्रेस और बीजेपी में बड़ी टक्कर दिख रही है गढ़वाल क्षेत्र में इस बार रोचक मुकाबला चल रहा है देहरादून की सहसपुर सीट पर कांग्रेस लीड कर रही है। कांग्रेस के आर्यन शर्मा 5279 मत पाकर आगे चल रहे हैं। जबकि बीजेपी के उम्मीदवार काफी पीछे चल रहे हैं। बता दें कि चुनावी रुझानों में फिलहाल बीजेपी 36 सीटों पर तो कांग्रेस 30 सीटों पर लीड करती दिख रही है। बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने को लेकर कई स्तरों पर तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि बीजेपी बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। वहीं, कांग्रेस के नेता बेफिक्र नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि एग्जिट पोल जनता के पोल से बड़ा नहीं है। कांग्रेस सरकार बना रही है। 70 सदस्यों की विधानसभा में बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए। कड़ी टक्कर की स्थिति में निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक काम आ सकते हैं।
सहसपुर विधानसभा में कांग्रेस की लीड, दोनों पार्टियों का सरकार बनाने का दावा

Leave a Comment
Leave a Comment