उत्तराखंड की 47 विधानसभा सीटों का रुझान आ गया है। रुझानों में बीजेपी 24 और कांग्रेस 21 सीटों पर, AAP एक और अन्य एक सीट पर आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
लालकुआं विधानसभा सीट से भाग्य आजमा रहे कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट हरीश रावत रुझानों में आगे चल रहे हैं। इसके अलावा विकास नगर से कांग्रेस, BHEL रानीपुर से बीजेपी, रुड़की, कपकोट से कांग्रेस,खटीमा से बीजेपी, देहरादून कैंट और मसूरी से बीजेपी आगे। धारचूला से कांग्रेस, पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे। सहसपुर से कांग्रेस आगे, रामनगर से कांग्रेस आगे चल रहे हैं। जागेवर से कांग्रेस के गोविंद कुंजवाल आगे, कपकोट से कांग्रेस के ललित फर्सवाण आगे चल रहे हैं। हरिद्वार शहर सीट से भाजपा के उम्मीदवार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने फर्स्ट राउंड में बढ़त हासिल की है।
रुझानों में गंगोत्री-यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस आगे चल रही है, पुरोला विधानसभा में भाजपा आगे, रुद्रप्रयाग सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। उत्तराखंड की खटीमा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे हैं।