उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था। तमाम एग्जिट पोल के अनुमान में उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला बताया गया है। आज जनता के जनादेश के बाद राज्य की तस्वीर साफ हो जाएगी। फिलहाल शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी दिख रही है। पहले आए रुझानों में बीजेपी 26 सीटों पर और कांग्रेस 25 सीट पर आगे चल रही है। फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। अगर अलग टीवी चैनलों की बात करें तो ज़ी न्यूज़ के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 30 तो कांग्रेस 25 सीट पर आगे है। आज तक के अनुसार, 10 सीटों पर बीजेपी तो 13 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। इंडिया टीवी के अनुसार, बीजेपी आठ और कांग्रेस 17 सीटों पर लीड कर रही है। न्यूज़ 24 के अनुसार, 24 सीटों पर बीजेपी और 27 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। न्यूज़ इंडिया 18 के अनुसार, बीजेपी सात सीटों पर कांग्रेस 06 सीटों पर लीड कर रही है। देहरादून के ज़िलाधिकारी आर. राजेश कुमार ने बताया, पहले पोस्टल बैलेट और 8:30 बजे EVM की मतगणना शुरू होगी।