आखिरकार उत्तराखंड कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जो सूची जारी की गई है उसमें सभी सामन्य सीटें ही हैं जिनपर उनके पहले से ही चुनाव लड़ते प्रत्याशी शामिल हैं यानी जिन सीटों पर कांग्रेस के अपने पुराने और परंपरागत उम्मीदवार दावेदार हैं उन्हें इस सूची में स्थान दिया है। हालांकि कुछ सीटें ऐसी भी हैं जिसमें तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को झटका जरूर लगा है।
कांग्रेस ने माथापच्ची वाली सभी सीटों पर और समय लेने का निर्णय लिया है, बता दें कि खुद हरीश रावत और हरक सिंह रावत जैसे चर्चित नाम इस सूची में नहीं हैं, इसके अलावा हरक सिंह रावत की पुत्र बहू अनुकृति गुसाईं रावत को कांग्रेस टिकट देगी या नहीं इसका फैसला भी अभी नहीं हो पाया है।
रुद्रप्रयाग सीट पर कांग्रेस ने प्रदीप थपलियाल पर भरोषा जताया है। पुरोला सीट पर भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे मालचंद को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। घनसाली में धनी लाल शाह को टिकट दिया है। रायपुर सीट पर हीरा सिंह बिष्ट को टिकट दिया है। प्रीतम सिंह चकराता से श्रीनगर से गणेश गोदियाल चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने कोटद्वार सीट के लिए सुरेंद्र सिंह नेगी और गंगोत्री सीट पर विजयपाल सिंह सजवाण को प्रत्याशी घोषित किया है। देखिये पूरी लिस्ट-