टिहरी गढ़वाल जिला आज कोरोना फ्री हो गया है। आज साम 7 बजे स्वास्थ्य बुलेटिन की जानकारी अनुसार जिले में आज सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, इसके साथ ही जिले में अब कोई भी एक्टिव केस नहीं है।
21 मई को जिले में पहला एक्टिव केस सामने आया था और ठीक 46 दिन में कोरोना से मुक्त भी हो गया, इस बीच जिले में 420 कोरोना केस सामने आए जिसमे से 418 लोग रिकवर हो गए और दो लोगों की मौत हुई है। अब जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है यानी कि 100% रिकवरी के साथ टिहरी ने कोरोना की जंग जीत ली है।
हमें यह भी मानकर चलना होगा कि कोरोना की लड़ाई अभी जारी रहने वाली है, इसलिए इस खुशखबरी के साथ आगे कोरोना महामारी से लड़ने को तैयार रहें, जागरूक रहें और शासन-प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करते रहें।

हमारे व्हाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करें।