उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस के 77 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में मंगलवार को दोपहर तक कुल आंकड़े बढ़कर 1488 जो गए हैं। आज टिहरी में 43 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और हरिद्वार जिले मेें चार-चार, देहरादून और बागेश्वर जिले में तीन-तीन और एक मरीज अल्मोड़ा जिले में मिला है। जबकि, प्राइवेट लैब में भी चार मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है।
हेल्थ बुलेटिन में 35 मरीजों के स्वस्थ्य होने की पुष्टि हुई है। इस तरह अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 749 हो गई है। आज 997 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 770 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
कोराना की वजह से अब तक 13 लोग अपनी जान गवां चुके हैं वहीं, 719 एक्टिव मामलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रदेश में कुल 5846 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का जिलेवार आंकड़ा देखें तो नैनीताल में सबसे अधिक 326 और देहरादून में 300 केस सामने आए हैं।
इसके अलावा टिहरी से 192, गढ़वाल में हरिद्वार में 148, उधम सिंह नगर में 90, अल्मोड़ा में 74, पिथौरागढ़ में 51, पौड़ी गढ़वाल में 51, चंपावत में 48, बागेश्वर में 38, चमोली में 34, रुद्रप्रयाग में 28 और उत्तरकाशी में 23 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्राइवेट लैब में कुल 85 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।