उत्तराखंड में आज कोरोना के 127 नए मरीज मिले हैं इसमें से सबसे अधिक संक्रमण के मामले हरिद्वार में 95 मामले सामने आये हैं। देहरादून में 07, अल्मोड़ा में 03, नैनीताल में 09, टिहरी गढ़वाल में 06 और उत्तरकाशी में 07 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य में कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 4642 हो गए हैं। आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 96 मरीज ठीक भी हुए हैं, इस तरह राज्य में कुल 3212 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1338 है।
जिलेवार संक्रमित मरीज-
- अल्मोड़ा में कुल मामले – 215
- बागेश्वर में कुल मामले – 95
- चमोली में कुल मामले – 82
- चंपावत में कुल मामले – 75
- देहरादून में कुल मामले – 1114
- हरिद्वार में कुल मामले – 727
- नैनीताल में कुल मामले – 700
- पौड़ी गढ़वाल में कुल मामले – 186
- पिथौरागढ़ में कुल मामले – 80
- रुद्रप्रयाग में कुल मामले – 67
- टिहरी गढ़वाल में कुल मामले – 456
- उधमसिंह नगर में कुल मामले – 729
- उत्तरकाशी में कुल मामले -117