स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में देश में 983 संक्रमितों की मौत भी हुई है।
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच कई राज्यों में कोरोना का कहर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। देश में कुल 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 54,849 लोगों की जान गई है। फिलहाल देश में 6,92,028 एक्टिव केस हैं। देश का रिकवरी रेट 74.30 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 8.54 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में अभी तक 3,34,67237 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें-
- शहीद राजेंद्र नेगी की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
- मलेशिया में उत्तराखंड के युवक की मौत, माता-पिता ने भारत सरकार से की शव घर लाने की अपील
- शत-शत नमन! शहीद राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, हरिद्वार में होगा अंतिम संस्कार
कोरोना वैक्सीन को लेकर खबर-
देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सभी लोगों की नजर कोरोना वैक्सीन पर टिकी हुई है। जानकारी के अनुसार, भारत सरकार कोरोना वैक्सीन की खरीद की तैयारी में है। शुरुआत में सरकार कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों, सेना के जवानों और कुछ विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज खरीदेगी।
माना जा रहा है कि आम लोगों के लिए वैक्सीन इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगी। भारत में अभी तीन कंपनियां कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर काम कर रही हैं। यह कंपनियां मानव ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण में हैं। तीसरे चरण पूरा होते ही वैक्सीन लोगों को उपलब्ध हो जाएंगी।
बता दें कि देश में भारत बायोटेक और आईसीएमआर कोवैक्सिन के नाम से वैक्सीन बना रही है, साथ ही जायडस कैडिला जायकोव-डी के नाम से और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका मिलकर कोविशील्ड वैक्सीन पर काम कर रहे हैं।