भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। पिछले 24 घंटों में 45 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 12,38,635 हो गई है। इनमें से 4,26,167 एक्टिव केस हैं।
इसमें अच्छी बत यह है कि 7,82,606 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना वायरस का रिवकरी रेट बढ़कर 63.18% हो गया है देशभर में कोरोना वायरस से 29,861 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन में ही मामले 12 लाख से 13 लाख हो गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 45,720 मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है। भारत में यह एक दिन में रिकॉर्ड मामले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,50,823 सैंपल टेस्ट हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के 1,50,75,369 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।
महाराष्ट्र कोरोना में 3,37,607 मामले, तमिलनाडु में 1,86,492 मामले और दिल्ली में 1,26,323 मामले अब तक सामने आए हैं। दुनियाभर की बात करें तो दुनिया में कुल 15,382,854 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 630,370 लोगों की मौत व 5,394,791 एक्टिव केस हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9,357,693 है। अमेरिका में सबसे अधिक 4,101,000 तथा ब्राजील में 2,231,871 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं इसके बाद 12,38,635 केस के साथ भारत तीसरे स्थान पर है।