उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए अभी अभी मतगणना शुरू हो गई है। गढ़वाल की 41 सीट तो कुमाऊं में 29 सीट है। इन 70 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 81,72,173 है, इनमें से 53,42,462 यानी 65.37 प्रतिशत ने मतदान किया। यह दोपहर बाद पता चल जाएगा जनता ने किसे चुना। वहीं देर साम तक सभी परिणाम निकलने की संभावना है दरअसल, प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए 107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। वहीं कुल 166325 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इनमें सर्विस मतदाताओं के 42110, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के 49264 और 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के 15940 पोस्टल बैलेट शामिल हैं। कर्णप्रयाग, गंगोत्री, थराली, डीडीहाट और पिथौरागढ़ विधानसभा सीटों का परिणाम सबसे देर में आने की संभावना जताई जा रही है। यहां पोस्टल बैलेट के कारण मतगणना में 10 घंटे तक का समय लग सकता है। इस बार एग्जिट पोल में दिखा कि किसी भी पार्टी को बढ़त मिल सकती है ऐसे में उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
शुरू हुई मतगणना, देर रात हो जाएगा 632 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला, दोपहर तक पता लग जाएगा कौन बनाएगा सरकार
Leave a Comment
Leave a Comment


