उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही है। आज प्रदेश 389 मामले सामने आये जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 8:00 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अब तक कुल 10,021 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 134 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6301 लोग ठीक भी हुए हैं, इसके अलावा 3547 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।
389 #COVID19 cases reported in Uttarakhand today; 167 patients discharged after recovering from the disease. Total positive cases in the state now stand at 10,021 including 6,301 recovered and 134 deaths: Uttarakhand State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/WnoHiSJWZE
— ANI (@ANI) August 10, 2020
राज्य के लिए खतरे की घंटी 10630 सैंपल हैं जिनकी अभी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। साथ ही राज्य के पहाड़ी जिलों में भी संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि कोरोना का कहर शहरी राज्यों पर टूट चूका है। हरिद्वार में सबसे अधिक 2289 कोरोना के मामले सामने आये हैं, उसके बाद देहरादून में 2072, उधमसिंह नगर में 1833 और नैनीताल में 1532 मामले सामने आये हैं।
भारत में कोरोना के 62 हजार नए मामले-
पूरे भारत की बात करें तो देश में कुल संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62 हजार नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 22 लाख 15 हजार 74 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 44,386 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 15 लाख 35 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।