बीसीसीआई की मान्यता को लेकर पहले क्रिकेट संघों में एका नहीं हो पा रही थी और अब जब कांसेंसस कमेटी (आम सहमति कमेटी) बनी तो क्रिकेट संघ अपने सदस्यों के नाम तय नहीं कर पा रहे हैं। दिल्ली में 18 जून को बीसीसीआई की प्रशासक समिति की बैठक हुई, जिसमें उत्तराखंड से दावेदारी कर रहे चारों क्रिकेट संघों को बुलाया गया।
बैठक में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और यूनाईटेड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में कांसेंसस कमेटी पर अंतिम निर्णय बना। कमेटी में नौ सदस्यों को शामिल किया जाना है जो अगले एक साल तक उत्तराखंड में क्रिकेट का संचालन करेगी। समिति में सीएयू और उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन से दो-दो, उत्तराखंड क्रिक्केट एसोसिएशन और यूनाईटेड क्रिकेट एसोसिएशन से एक-एक सदस्य शामिल किए जाने हैं।
जबकि एक राज्य सरकार और अन्य दो सदस्य बीसीसीआई से शामिल होने हैं। बीसीसीआई से एक नाम प्रो. रत्नाकर शेट्टी का नाम तय है जो कमेटी के अध्यक्ष होंगे और एक सदस्य बतौर फाइनेंस ऑफिसर के रूप में काम करेगा। उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन ने अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव चंद्रकांत आर्य का नाम और यूनाईटेड क्रिकेट एसोसिएशन सचिव संजय गुसांई का नाम तय करके बीसीसीआई को भेज दिए हैं लेकिन सीएयू और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन से अभी तक नाम तय नहीं हो पाए हैं।
सीएयू की बात करें तो यहां पदाधिकारियों की लंबी चैड़ी कतार है। यहां अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, सचिव पीसी वर्मा, कोषाध्यक्ष ए.एस. मेंगवाल का संघ को खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जबकि इसके अलावा कई पदाधिकारी ऐसे हैं जो वर्षों से संघ के साथ खड़े हैं और गोल्ड कप सहित हर महत्वपूर्ण आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।
सूत्रों की माने तो प्रभारी सचिव महिम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष धीरज खरे, कुमार थापा, राजेश तिवारी, दिनेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी कांसेंसस कमेटी को भेजे जाने वाले नामों के दावेदार हैं। बताया जा रहा है इस संबंध में संघ के पदाधिकारी आपस में बैठकर चर्चा भी कर चुके हैं लेकिन दो नाम अभी तक तय नहीं हो पा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष रामशरण नौटियाल और सचिव दिव्य नौटियाल दोनों में से किसी एक के नाम पर अंतिम मोहर लगनी है लेकिन अभी तक नाम फाइनल नहीं हो पाया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पीसी वर्मा के अनुसार कई पदाधिकारी इन दिनों विवाह समारोह आदि में व्यस्त हैं। एक दो दिन में बैठक कर दो सदस्यों के नाम फाइनल करके कांसेंसस कमेटी के लिए बीसीसीआई को भेजे जाएंगे। वहीं उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि जल्द ही एक नाम पर फाइनल मोहर लग जाएगी। ')}