जम्बू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों के काफिले और अमरनाथ यात्रियों की एक बस को निशाना बनाया गया है। आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा से लौट रही एक बस पर हमला कर दिया। इस हमले में 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य 17 लोग घायल बताये जा रहे हैं। मरने वालो में 5 महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस विभाग के उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार आतंकियों द्वारा पहला हमला पुलिस की एक नाका पार्टी पर किया गया। इस आतंकी हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है इसके बाद आतंकियों द्वारा श्रीनगर से जम्मू जा रही एक बस पर भी गोलीबारी की गई।
इस हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मरने वाले लोगों के प्रति सवेंदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना के बाद ट्वीट कर घायलों के लिए दुवायें की। आतंकियों की तलाश में सीआरपीएफ, सेना और जेकेपी के जवानों का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें –विदेशों मे भी “जखिया” (Jakhiya) दे रहा उत्तराखंड का टेस्ट।
')}