देहरादून दबंगों के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब (डीबीडीकेसी) अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में अपने प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत कर रहा है। खिलाड़ी वीवो प्रो कबड्डी सीज़न 6 के लिए तैयारी कर रहे हैं और उन्होने देहरादून को ऊंचाई पर स्थित प्रशिक्षण व्यवस्था के कारण अपने फिटनेस कैम्प के लिए चुना है।
इसके साथ ही शहर में, खिलाड़ी उन स्कूलों के साथ भी संवाद करेंगे जो क्रेंचाइज़ी द्वारा ज़मीनी स्तर की पहल के रूप में दबंग दिल्ली इंटर-स्कूल कबड्डी चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं। विशाल माने, शबीर बप्पू, रविन्द्र पहल और राजेश नरवाल जैसे नामी खिलाड़ी और दबंग दिल्ली की शानदार प्रतिभाएं स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।
उत्तराखंड को बीसीसीआई ने दी रणजी खेलने की मान्यता, 2018-19 सत्र के लिए 37 टीमें खेलेंगी रणजी
दबंग दिल्ली इंटर-स्कूल कबड्डी चैम्पियनशिप भारत का सबसे बड़ा निजी – स्कूल इनडोर ब्राडकास्टिड कबड्डी टूर्नामेंट है। 16 से 18 अगस्त तक होने वाले सभी मैच दबंग दिल्ली के फेसबुक पेज पर लाइव (सजीव) प्रसारित किए जाएंगे।
यह प्रतियोगिता स्कूली बच्चों के लिए दबंग दिल्ली के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने और उनसे सीखने का अपनी तरह का अनूठा अवसर है। डू इट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के स्वामित्व वाली फ्रंेचाइज़ी कबड्डी को ज़मीनी स्तर पर स्थापित करना चाहती है और देहरादून में इस टूर्नामेंट का आयोजन करके अपने इस लक्ष्य को आगे बढ़ा रही है। ')}