तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वन-डे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर दी। भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड की टीम मात्र 153 रनों के स्कोर पर ही पूरी तरह ढेर हो गई। भारत ने मैच को 16 रनों से जीतकर सीरीज भी 3-0 से अपनी नाम कर दी है। भारत की स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी का यह आखिरी मैच था उन्होंने इसके बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है वह 39 साल की हैं। उन्होंने लम्बे समय तक भारतीय टीम में अपना योगदान दिया है।
लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को दीप्ती शर्मा ने इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज को अजीबोगरीब ठंग से रन आउट किया। दरअसल, इंग्लिश टीम के नौ विकेट 118 रनों के ऊपर ही गिर गए थे लेकिन आखिरी जोड़ी मैदान में काफी देर तक डटी रही। जीत के लिए इंग्लैंड को अभी 17 रनों की दरकार थी लेकिन ठीक उसी समय दीप्ती ने ऐसा रन आउट किया जो क्रिकेट में विवादित रन आउट के रूप में जाना जाता है। दरअसल 47 रनों की शानदार पारी खेलने वाली इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्लोट डीन दीप्ती के गेंद छोड़ने से पहले क्रीज से बाहर निकल चुकी थीं, तभी दीप्ति ने गेंद को विकेट से हिट कर दिया फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी और फैसला भारत के हक में आया।
डीन को थर्ड अम्पयार ने आउट करार दिया। इस तरह डीन विवादित रन आउट का शिकार हो गई। इंग्लैंड की टीम के हाथ से मैच निकल गया इस तरह रन आउट होकर पवेलियन लौट रही डीन अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई, क्या करें यह खेल का ही एक नियम है दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने लॉर्ड्स में विवादास्पद लेकिन नियमों के हिसाब से रन आउट किया, खेल भावना बाद में देखी जाएगी अभी तो अपना आखिरी मैच खेल रही झूलन गोस्वामी को जीत के साथ विदाई देने का मौका था। इंग्लैंड की अन्य खिलाड़ी यह सब देख भरोषा नहीं कर पा रही थी लेकिन यही मैच का अंत था।
Stay inside the crease you " spirit of Cricket" lovers. I think England players never learns from their past mistakes.
Deepti Ashwin Sharma you beauty.#JhulanGoswami
#ENGvIND pic.twitter.com/3beCcQyk40
— ClockTower🏳️🌈 (@Clocktower45) September 24, 2022
A controversial ending but…India win by 16 runs and complete a series sweep against England. 🇮🇳 pic.twitter.com/gsBpqDcXNp
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 24, 2022
भारत ने की 3-0 से जीती सीरीज-
इस मैच में भारत ने 10 विकेट खोकर 169 रन बनाए. इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम महज 153 रन ही बना सकी। भारतीय महिलाओं ने ये रोमांचक मुकाबला 16 रन से जीत लिया, साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत ली। इंग्लैंड में तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से हारने के बाद भारत ने वन-डे क्रिकेट में इंग्लैंड का पूरी तरह सफाया कर लिया।