उत्तराखंड की टीम को मान्यता दिलाने के इच्छुक खिलाड़ियों और प्रसंशकों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले समय में उत्तराखंड की टीम को बीसीसीआई से मान्यता मिलने की उम्मीदें अब बढ़ गयी हैं क्योंकि प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट टीम के साथ मैच खेलने का मौका मिलने वाला है। बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय टी-20 क्रिकेट सीरीज खेलने देहरादून पहुँच रही अफगानिस्तान की टीम उत्तराखंड की टीम के साथ अभ्यास मुकाबले खेलेगी।
खेल मंत्री ने इस आयोजन संबंध में पुलिस, खेल विभाग और परिवहन समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमे उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की टीम उत्तराखंड के खिलाड़ियों से ही अभ्यास मुकाबले खेलेगी, हालांकि अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है अफगानिस्तान की टीम 18 मई को देहरादून पहुंचेगी, वही बंगलादेश के खिलाडी भी 28 मई को दून पहुँच रहे है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच तीन, पांच और सात जून को तीन डे-नाइट टीम-20 मुकाबले खेले जाएंगे।
तीन मई को मुकाबले से पहले अफगानिस्तान की टीम उत्तराखंड की टीम से अभ्यास मुकाबला खेलेगी, खेल विभाग उत्तराखंड की टीम का चयन करेगा। अभ्यास मैच के साथ-साथ सभी मुकाबलों के लिए देहरादून के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया जा रहा है, मैच देखने वाले दर्शकों के लिए रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी, ताकि दर्शकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बता दें कि अभी बीसीसीआई क्रिकेट ग्राउंड का अंतिम निरीक्षण करेगी। अगर सरकार इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराती है तो आईसीसी देहरादून क्रिकेट स्टेडियम को जल्द मान्यता प्रदान कर सकता है। इससे पहले इस मैदान पर बीसीसीआई अपनी अंतिम रिपोर्ट तैयार कर आईसीसी को भेजेगी। ')}