उत्तराखंड सरकार द्वारा तैयार किए गए देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का आधिकारिक तौर पर उद्घटान हो चूका हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के विशेष समिति की अंतिम जांच के बाद इस स्टेडियम को तीनो फोर्मेट के लिए मान्यता मिल चुकी है। ICC की समिति ने स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय पैमानों के अनुरूप पाया और अपनी जांच में समिति ने पाया कि स्टेडियम खिलाड़ियों की सुविधाओं, मीडिया और प्रसारण आवश्यकताओं से लेकर आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए परफेक्ट है।
स्टेडियम की सुन्दरता तो सबसे बड़ा पैमाना माना जाता है, बता दें कि यह स्टेडियम रोलिंग पहाड़ियों और नदियों की पृष्ठभूमि के बिल्कुल सामने स्थित है। इस स्टेडियम में 25,000 दर्शकों के बैठने की सुविधा है। जिसे आने वाले समय में बढ़ाया भी जा सकता हैं इस स्टेडियम की दर्शक छमता को 40 हजार तक बढ़ाया जा सकता है।
स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के मानकों पर भी खरा उतरा है। इस स्टेडियम से आपातकाल में दर्शकों को महज 8 मिनट के भीतर निकाला जा सकता है। कोलाज डिजाइन द्वारा तैयार किया गया देहरादून अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भारत का पहला लीड (ऊर्जा और पर्यावरण डिजाइन) गोल्ड मानक स्टेडियम है। कोलाज डिजाइन, भारत की अग्रणी खेल इंफ्रास्ट्रगचर कंपनी है। कोलाज डिजाइन ने पहले भी भारत में पहली बार हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए सभी छह स्टेडियमों गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, नवी मुंबई और नई दिल्ली पर काम किया था।
स्टेडियम को अन्तराष्ट्रीय मान्यता मिलना सरकार की और से उत्तराखंड को बड़ी सौगाद कही जा सकती है, जिस तरह से इस स्टेडियम में हाल ही में कम हुआ है वो काबिले तारीफ है, आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम में डे-नाईट मैच की की सुविधा रहेगी। बता दें कि इस स्टेडियम को अफगानिस्तान ने अपने घरेलु मैदान के रूप में चुना है। 3 जून से वो बंगलादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज कहेंगे। बांग्लादेश की टीम भी देहरादून पहुचं चुकी है। जहां अफगानिस्तान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। ')}