देहरादून में सिक्कों की बहुतायत दुकानदारों से लेकर आम आदमी तक के लिए सिरदर्द बन रही है। हालात यह हैं कि कई दुकानदार इन्हें लेने को तैयार नहीं हैं। कई दुकानदारों ने तो एक रूपये का छोटा सिक्का लेना भी बंद कर दिया। सिक्कों के बैंक में जमा नहीं होने को दुकानदार समस्या का कारण बता रहे हैं।
दुकानदारों ने सीमेंट के कट्टों हजारों के सिक्के भरे हैं। इससे लगता है कि आम आदमी ही नहीं बल्कि दुकानदारों के लिए भी सिक्के सरदर्द बने हैं। सिक्कों की खपत नहीं होने के चलते रेहड़ा-ठेली वालों से लेकर छोटे-बड़े परचून व रोजमर्रा का सामान बेचने वाले लोगों को सिक्कों को अनावश्यक रुप से अपनी दुकानों और घरों में जमा करना पड़ रहा है। हालांकि बड़ी दुकानों में ऐसी कोई समस्या नहीं देखी गई।