रामनगर: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक 45 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरफ्तार आरोपी का बेटा अभी फरार है, आरोप है कि पिता-पुत्र ने करीब एक हफ्ते के अंतराल में पीड़िता के साथ शर्मनाक वारदात की। पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुलिस को सौंपी तहरीर पीड़िता की मां ने बताया कि तीन साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी है, जो गांव के ही स्कूल में सातवीं में पढ़ती है। आरोप है कि गांव में ही रहने वाला कुंदन पटवाल (45) मूल निवासी थारी, पीरूमदारा उसकी बेटी पर बुरी नजर रखता था। महिला के मुताबिक, दो सप्ताह पहले उसके काम पर जाते ही आरोपी उसके घर में जबरन घुस आया और बेटी से दुष्कर्म किया। साथ ही मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि बीते गुरुवार आरोपी कुंदन का बेटा दीपक पटवाल (18) भी घर आ धमका और बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। विरोध के बावजूद उसने बेटी से दुराचार किया। खौफजदा छात्रा ने मां को आपबीती बताई तो उसके होश उड़ गए। मामले की शिकायत के बाद मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि भी हो गई। पुलिस ने कुंदन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके बेटे दीपक की तलाश की जा रही है।
')}