देहरादून परेड ग्राउंड में 28 अगस्त सोमवार से पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि परेड ग्राउंड में देश विशेष के कई नामी गिरामी प्रकाशकों की पुस्तकों का स्टाल लगाया जायेगा। इसमें छात्रों को 20 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी की छूट दी जाएगी ।
इस मेले के आयोजन ‘पढ़ेगा उत्तराखंड तो बढ़ेगा उत्तराखंड’ की थीम को लेकर किया जा रहा है। मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और मुख्य लेखक और प्रकाशक देहरादून पहुँचने भी शुरू हो गए हैं। मैले का उद्घाटन सुबह 11 बजे माननीय मुख्यमंत्री और राज्यपाल जी के हाथों होगा मेला काफी लम्बे समय तक चलेगा यानी 5 सितम्बर तक चलने वाले इस मैले में आप नये पुराने कई लेखकों की पुस्तक खरीद सकते हैं।
इस दौरान कहानी, पुस्तक लेखन, बौद्धिक परिचर्चा और साहित्यकारों का सम्मेलन हर दिन आयोजित किया जायेगा। मेला हर दिन सुबह 11 बजे से साम को 6 बजे तक चलेगा। ')}