हम आने वाले समय में देहरादून को स्मार्ट सिटी के रूप में जरूर देखेंगे लेकिन फिलहाल एक खबर ने सभी चौंका दिया है, देश में देहरादून सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में पांचवें नंबर पर है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहले नंबर पर है। अंतर्राष्ट्रीय संगठन ग्रीनपीस इंडिया की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट एयरपोक्लिपस के दूसरे संस्करण की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
इस सूची में भिवानी तीसरे, पटना चौथे, देहरादून पांचवें, वाराणसी छठे, मुजफ्रफरपुर आठवें और हापुड़ नौवे स्थान पर है। रिपोर्ट में 280 शहरों में 63 करोड़ लोगों को कवर किया गया, जिनमें से 55 करोड़ राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक से कई गुना ज्यादा वायु प्रदूषण में सांस ले रहे हैं। इनमें 4 करोड़ 70 लाख बच्चें भी शामिल हैं, जिनकी उम्र पांच साल से कम है. इनमें ज्यादातर यूपी (65 लाख) में रह रहे हैं।
रिपोर्ट में वर्ष 2015 और 2016 के साल भर के औसत पीएम पर्टिकुलर मैटर को दर्ज किया गया है। दिल्ली वायु प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित शहर बना है, जहां का औसत पीएम स्तर राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानकों से पांच गुना अधिक है। लेकिन उत्तर प्रदेश के शहर भी लगभग उतने ही प्रदूषित हैं। वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर गंगा के मैदानी इलाके में है। देहरादून हरिद्वार जैसे पहाड़ के करीब होने के बाद भी प्रदूषण के पैमाने का बढ़ जाना वाकई चिंता का विषय है। ')}