देहरादून वासियों के लिए बड़ी खुसखबरी है, अब उन्हें जाम से आये दिन दो चार नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि देहरादून शहर राज्य की सबसे लंबी 114 किलोमीटर लंबी रिंग रोड से जुड़ जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने मुआवजे और डीपीआर के लिए 270 करोड़ की मांग करते हुए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो कार्य अतिशीघ्र शुरू हो जायेगा, शहर में वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। इसके लिए लोकनिर्माण विभाग पिछले 6 महीने से सर्वे कर रही है, और शहर के हर हिस्से को जोड़ने के लिए रिंग रोड तैयार करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस कार्य को 2019 तक हर हाल में पूरा किया जाने का दावा किया गया है।
यह भी पढ़ें- देहरादून-हल्द्वानी में घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए बुरी खबर, जमीन होगी महंगी
यह रिंग रोड राजपुर रोड से रायपुर, डोईवाला, धर्मपुर होते हुए सहसपुर और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों को जोड़ेगी। लोनिवि ने इसकी सर्वे रिपोर्ट शासन की स्वीकृति को भेज दी है। इस योजना पर सरकार की सहमति और उक्त बजट की स्वीकृति के बाद विभाग डीपीआर पर काम शुरू करेगा।
आपको बता दें कि इस योजना से देहरादून के आंतरिक और बाहरी दोनों क्षेत्रों को आपस में जोड़ा जाएगा जिससे दून का चौमुखी विकास होने वाला है, ट्रैफिक मुक्त देहरादून बनाने के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया गया है। ')}