सीमा पर पाकिस्तानी सेना का मुँह तोड़ जवाब देते उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया । शहीद जवान का नाम संदीप थापा निवासी देहरादून राझवाला है, सूचना के मुताबिक, जम्मू—कश्मीर के राजौरी जिले के नौसेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गया है।
संदीप तीसरी गोरखा राइफल्स में तैनात था। पाक सेना द्वारा अकारण की गई गोलाबारी में वो गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायल जवान को इलाज के लिए सेना के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान वह शहीद हो गया।
शहीद जवान का पार्थिव शरीर रविवार तक उनके पैतृक आवास पहुंचेगा, आवास पर अंतिम दर्शन के बाद सैन्य सम्मान के साथ शहीद की अंत्येष्टि की जाएगी, संदीप थापा करीब डेढ़ दशक पहले सेना में भर्ती हुआ था। उसके दोनों छोटे भाई भी सेना में ही तैनात हैं।
शहीद जवान के पिता भगवान सिंह थापा भी सेना से सुबेदार रैंक से रिटायर हुए हैं। उनका एक बेटा भी है, संदीप के शहीद होने की खबर से परिवार और गांव में मातम छा गया, शहीद की मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद संदीप की शहादत पर दुःख व्यक्त किया है ।
')}