जापान और अमेरिका की तर्ज पर देहरादून की सड़कों के ट्रैफिक सिग्नल भी सेंसर से ऑपरेट होंगे. स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने यह पहल की है. प्राधिकरण ने सेंसर वाले ट्रैफिक सिग्नल लगाने की कार्ययोजना तैयार कर एक कंपनी से अनुबंध भी कर लिया है. कंपनी पहले चरण में राजपुर रोड से योजना की शुरुआत करेगी. राजपुर रोड पर सेंसर ट्रैफिक सिग्नल लगने वाले चौराहों का सर्वे पूरा हो गया है.
जी हाँ देहरादून के शहर में रोज जाम में समय बर्बाद करने वाले लोगों के लिए ये एक खुशखबरी है. अब कई देर तक हरी लाइट जलने का इंतजार आपको नहीं करना होगा, बल्कि जब आपकी तरफ ज्यादा ट्रैफिक ज्यादा होगा तो ऑटोमेटिक रूप से सिग्नल की लाइट हरी हो जाएगी.
मालूम हो कि अभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल टाइम शेड्यूल के हिसाब से ग्रीन और रेड होते हैं. अक्सर चौराहों पर इसकी वजह से भी जाम लगता है. यह कार्य योजना जल्दी ही पुरे देहरादून बड़े सिंगलन पॉइंट्स पर लागाये जायेंगे. जिससे ट्रैफिक में बहुत जादा सुधार होने की उम्मीद है. ')}