देहरादून : राजधानी दून में जाॅन ढाबा कैन्ट रोड मोथरोवाला और विवेक विहार भाग-5 जाखन क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही दून में अब सिर्फ 13 कन्टेनमेंट जोन रह गए हैं, जिसमे ऋषिकेश के तीन कन्टेनमेंट जोन भी शामिल हैं।
ऋषिकेश में भागीरथीपुरम चोपड़ा फर्म, विलेज खंड, सब्जी मंडी कन्टेनमेंट जोन घोषित हैं। डोईवाला में बिचलि जोली सोलंकी मोहल्ला और वार्ड न-15 तेलीवाला कन्टेनमेंट जोन घोषित हैं। इसके अलावा साईं लोक लेन न-02 वसंत विहार, स्मायली बुक डिपोट वाली गली, राम विहार बल्लूपुर, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी पटेलनगर, 16 मोहिनी रोड़ डालनवाला, 60/1 गोविंदगढ़ और 202 ईदगाह चकराता रोड़ कन्टेनमेंट जोन घोषित हैं।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 18 मोबाईल वैन के माध्यम से 121 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद के कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत कुल 131 ली0 दूध विक्रय किया गया।
जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 123 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 59 सैम्पल प्राप्त हुए, जिनमें 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 713 हो गई है, जिनमें 104 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 444 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।