उत्तरकाशी: देवीसौड़ पुल चिन्यालीसौड़ बनकर पूरी तरह तैयार है जल्द ही इस पुल को जनता को आवाजाही के लिए समर्पित किया जाना है, टिहरी झील पर बने इस पुल की सुन्दरता देखते ही बनती है। करोड़ों रूपये की मदद से बना ये पुल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। लेकिन अब व्यापारियों द्वारा इस पुल को चिन्यालीसौड़ की ओर पुराने जोगत मोटर मार्ग से जोड़ने की मांग जोर-शोर से उठाई जा रही है।
व्यापारियों ने कहा कि इस पुल को पुराने मार्ग से नहीं जोड़ा जा रहा है जो कि यथाकथित उचित नहीं है अगर सरकार द्वारा पुल को इस पुरानी सडक से नहीं जोड़ा जाता है तो इस स्थिति में आन्दोलन किया जाएगा। टिहरी बांध झील का जलस्तर बढ़ने पर दिचली गमरी क्षेत्र के 42 गांवों को जोड़ने वाला मोटर पुल झील में डूबने के साथ ही झील से हुए कटाव के कारण चिन्यालीसौड़-जोगत मोटर मार्ग का शुरूआती हिस्सा भी ध्वस्त हुआ था।
अब यहां सुरक्षा दीवार का भी निर्माण किया जा रहा है। व्यापारियों ने इस मामले से सरकार को ज्ञापन सौंपा है जिसमे कहा गया है कि नए बने देवी सौड़ पुल से इस पुराने मोटर मार्ग को जोड़ा जाना चाहिए। ')}